Posts

Showing posts from May, 2020

जो लोग कहते है कि, संघर्ष में खुशी,शांति तथा मुस्कुराना संभव नहीं,वो क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग से सीखें

Image
गुरमीत सिंह  जीवन के  खेल को सहवाग से सीखें  कि,कैसे आनंदित होकर संघर्ष कर सकते हैं। इस लेख का उद्देश्य,महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग की जीवनी पर प्रकाश डालना नहीं है,न ही उनके बनाए गए हैरत अंगेज रेकॉर्ड्स की बात करना है।इस महान क्रिकेटर के व्यक्तित्व के वो पहलू जिसने उन्हें, इन ऊंचाइयों तक पहुंचाया है,से प्रेरणा लेकर जीवन दर्शन को समझना है। यद्यपि उनके समकालीन अन्य क्रिकेटर्स ने भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है,लेकिन उनके बल्लेबाजी की शैली के साथ ,जो बॉडी लैंग्वेज का कमाल होता है,वैसे बल्लेबाज बिरले ही हैं।सबकी अपनी अपनी खूबियां हैं,लेकिन एक अनोखी खूबी जो सहवाग में परिलक्षित होती है,वह हम सब के आम जीवन के लिए प्रेरणस्त्रोत है। सर्वप्रथम हम ओपनिंग बल्लेबाज की स्थिति का स्मरण करें।आम तौर पर ओपनिंग पारी का ओपनिंग बैट्समैन,क्रीज पर आने के बाद कुछ समय तक अपनी दक्षता प्रदर्शन को रोकता है,परिस्थितियों को आकलित करता है, बॉलर और पिच खतरनाक है तो,अपने सीखें हुए लॉजिक का प्रयोग करता है, व इस प्रक्रिया में यंत्रवत होकर अपने स्वाभाविक व्यक्तित्व को भूल कर नर्वसनेस का शिकार हो जाता है।इस...

दौड़े तो खुशी हासिल करने के लिए

Image
दौड़े तो, खुशी हासिल करने के लिए,यही वास्तविक सफलता है। गुरमीत सिंह सफलता का अर्थ   किसको पता है।क्या कोई स्वयं को सफल घोषित करता है, प्राय: दूसरे व्यक्ति ही किसी को सफल बताते है।किसी एक व्यक्ति द्वारा आकलित सफल व्यक्ति दूसरे के दृष्टिकोण में आंशिक सफल अथवा असफल भी होता है।अगर यह सही है,तो सफलता की सर्वमान्य वैश्विक परिभाषा क्या है।अगर कोई सुधि पाठक विद्वान सफलता  की  पॉवर,पैसा,संसाधन से सम्बन्धित सर्वमान्य तथा यूनिवर्सल स्वीकृत परिभाषा बता सकता है,तो उसका स्वागत है।ऐसे पॉवर फुल व सफल व्यक्तियों की सूची प्रति वर्ष कुछ अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं, संगठनों द्वारा घोषित की जाती है,लेकिन मजे की बात यह है कि,यह सूची व उनकी वरीयता प्रति वर्ष बदलती रहती हैं। अर्थात जो व्यक्ति भारी सफल था अचानक कुछ समय बाद असफल अथवा कम सफल हो गया।अब ऐसी सफलता के क्या मायने है,जो अस्थिर है,बरसो दौड़ भाग करके,स्वास्थ्य खराब करके,परिवार की अपेक्षाओं पर ध्यान न देकर जो तथाकथित सफलता प्राप्त की,वह अचानक तिरोहित हो गई,अब पूरे जीवन की मेहनत व्यर्थ हो गई। तो सफलता क्या है? क्या भौतिक संसाधन,शक्ति तथा  अ...

कोई गंतव्य नहीं,आनंदित रहना ही गंतव्य है।

कोई गंतव्य नहीं, आनंदित रहना ही गंतव्य है। गुरमीत सिंह   पता नहीं  किधर दौड़   रहे हैं, हम में से अधिकांश लोग ? कुछ कहते हैं,हमने लक्ष्य बनाए हैं,उनको प्राप्त करने में लगे हैं।बाकी लोग मृग मरीचिका की खोज में भटक रहें हैं। कहते हैं कि,सुख की तलाश जारी है। जैसा जो बताता है,उधर ही दौड़ पड़ते हैं। मंजिल तथा उसको प्राप्त करने का रास्ता बताने वाले की भी कोई कमी नहीं है।स्वयंभू विद्वान पूरे यकीन के साथ पथ प्रदर्शन में लगे है, व गाइड करने का शुल्क भी वसूल रहे हैं।यह अलग बात है कि,वे खुद,सुझाए गए रास्तों पर नहीं चलते हैं।अज्ञात मंजिल पाने के लिए, बेहोशी की हालत में ऐसे लगे हैं जैसे ,मंजिल मिलते ही सारे संसार की खुशियां उनकी झोली में होंगी,परन्तु ऐसा होता दिखता नहीं है।ये धावक बताते ही नहीं है कि उनको उनका चाहा गया डेस्टिनेशन मिल गया है ? छोटे स्टेशन रास्ते में शायद मिलते हैं,परन्तु उनका लुत्फ उठाने के लिए भी समय नहीं है।एक दिन दौड़ते दौड़ते अचानक परिदृश्य से गायब हो जाते हैं,उनके साथी धावक भी  यह कह के कि,भला आदमी था अपनी दौड़ में लग जाते हैं।   अगर इच्छा पूरी ...
Image
STATISTIC can’t represent the future of Human life We are generally governed by projected Statistics reports and Graphics developed by so called experts regarding the future of Human being. Whether this is absolutely true? Human life development is somewhat different then the statistics andGraphicsanalysis. The real example is just before all of us. Suddenly scene is totally changed. Hardly sometime before our GDP and Economic forecasters were saying different stories. Market exchanges entities was flying high and high on the analysis of Statistics experts. Now all those so called and established experts are not visible. This is a lesson to those forecasters, who understand themselves as ultimate future analysts, based on their Theoretical knowledge. There is no best architect and statistics expert rather than Supreme authority. When the creation understand them as no one is greater  than the this expert ,then creator has to come forward to realize  thy blessings...